UPSC Full Form In Hindi And English |UPSC Meaning|यूपीएससी क्या है
नमस्कार दोस्तों आज हम यूपीएससी क्या है?UPSC Kya Hai यूपीएससी का फुल
फॉर्म क्या है ?UPSC Full Form यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं|यूपीएससी एग्जाम
कौन दे सकता है? यूपीएससी परीक्षा के मौके? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? इन
सारी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं|
यूपीएससी क्या है UPSC Kya Hai
UPSC केंद्र सरकार एक एजेंसी है जो केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में
अधिकारियों और कर्मचारियों की भर्ती के लिए उच्च स्तर की परीक्षा आयोजित करती है|
यह एजेंसी ग्रुप A ग्रुप B के अधिकारियों का चयन करती है पहले
इसे 1 अक्टूबर 1926
PSC के
नाम से जाना जाता था फिर 26 अक्टूबर 1950 मैं कुछ बदलाव करके मैं UPSC के
रूप में जानने लगे | इस एजेंसी का मुख्य कार्य ग्रुप ए ग्रुप बी के अधिकारियों को
चयन करना|UPSC Meaning in hindi संघ लोक सेवा आयोग होता है|
![]() |
UPSC Full Form |
UPSC का फुल फॉर्म क्या है?UPSC Full Form
UPSC Full Form - Union Public Service Commission
UPSC Full Form In Hindi -संघ लोक सेवा आयोग|
यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाए?exams conduct by upsc
यूपीएससी लगभग 24 परीक्षाओं को आयोजित करती है जिन में से कुछ निम्नलिखित
है|
सिविल सर्विस एग्जाम (CSE)
स्पेशल क्लास रेलवे प्रशिक्षु (SCRA)
इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE)
कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम (CDSE)
नेशनल डिफेन्स एग्जाम
(NDA)
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS)
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS)
इन परीक्षाओं में से आपको आपको वह परीक्षा चुनाव करना होता है कि आप
आगे बनना क्या चाहते हैं उसी के हिसाब से आपको इन एग्जाम में से किसी एक को चुनना
होता है|
यूपीएससी (UPSC) एक्जाम कौन दे सकता है? UPSC Exame Eligibility
यूपीएससी परीक्षा देने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन कम से कम ग्रेजुएशन होनी चाहिए
और उम्र सीमा 21 से 32 साल तक की होनी चाहिए इनमें sc, st वर्ग के छात्रों को कुछ
छूट मिल सकती है कुछ जानकारी बदल भी सकती है जो नोटिफिकेशन में आपको
प्राप्त हो जाती है|
यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के मौके? UPSC Exam Chances
यूपीएससी एग्जाम के मौके श्रेणी के आधार पर बैठे हुए हैं जैसे कि|
सामान्य श्रेणी 6 मौके|
OBC के लिए 9 मोके|
अन्य श्रेणी - असीमित मौके|
यूपीएससी (UPSC) एग्जाम प्रक्रिया UPSC Exam Process
इस परीक्षा की प्रक्रिया तीन चरणों में होती है जोकि निम्नलिखित है|
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (interview)
यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
इस परीक्षा में बहुत कंपटीशन होता है इसलिए इसमें बहुत मेहनत करने की जरूरत
होती है बहुत से लोगों सालों साल मेहनत करते हैं इसीलिए आपको बहुत मेहनत करनी
पड़ेगी इस परीक्षा को निकालने के लिए जिनमें यूपीएससी (UPSC) तैयारी करने अच्छे
रास्ते निम्नलिखित है|
- कोचिंग ज्वाइन करें
- इंटरनेट की मदद
- न्यूज़पेपर
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई UPSC Full Form ki जानकारी आपको पसंद आई हो तो
इसे शेयर जरूर करना|