Icon Full Form | Icon Meaning in Hindi | Icone full form in computer?

Icon Full Form | Icon Meaning in Hindi | Icone full form in computer?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको icon full form icon meaning in hindi  Icon full form in computer Full form of ICOM Full form of ICON in education What is icon आइकन फुल फॉर्म  icon full form in hindi जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करना|

आइकन क्या है Icon Kya hai|

जिस भी तस्वीर से किसी भी एप्लीकेशन या किसी भी फोल्डर  की पहचान की जाती है उसे आईकन कहते है किसी भी एप्लीकेशन किसी भी फोल्डर या आदमी की पहचान icon से होती है जैसे कि एक छोटे से उदाहरण से कभी भी आप यूट्यूब या किसी भी एप्लीकेशन को खोलते हो तो आप एप्लीकेशन का नाम से नहीं खोलते उसके आइकन देखकर खोलते है  उसी को आइकन बोलते हैं जिस भी तस्वीर से application उसकी पहचान की जाती हो

icon full form
Icon Full Form


आइकन  का फुल फॉर्म | icon full form

icon meaning in hindi |

Icon Full Form -International Circle Of Online Noranians.

icon full form in hindi -ऑनलाइन नॉरनियन के अंतर्राष्ट्रीय सर्कल।

आइकन  के प्रकार | Icon Ke Prakar

आइकन तीन प्रकार के होते जो कि निम्नलिखित हैं|
  1. System Icon
  2. Application Icon
  3. Shortcut Icon

System Icon -  ऐसे सॉफ्टवेयर जो मोबाइल के साथ या कंप्यूटर के साथ आते हैं जिसे हम डिलीट नहीं कर सकते| सिस्टम आइकन कहलाते हैं या सिस्टम आइकन वह आइकन वह है जो कंप्यूटर या मोबाइल के साथ ही आते हैं ऐसे आइकन जिनको हम डिलीट नहीं कर सकते जैसे कि हम या आप मोबाइल या कंप्यूटर खरीदते है तो उसके साथ ही कुछ आइकॉन आते हैं जैसे कैमरा, कैलकुलेट आदि।

Application Icon -  ऐसे सॉफ्टवेयर जो मोबाइल के साथ या कंप्यूटर के साथ नहीं आते  है अपितु हैं इन्हें इंस्टाल करते है जैसे किसी application या सॉफ्टवेयर |

Shortcut Icon - शॉर्टकट आइकॉन कंप्यूटर का वह आइकॉन होता है जिनके ऊपर ऎसी तीरनुमा जैसा नीचे Image में दिया है उस आइकॉन को शॉर्टकट आइकॉन कहते है| इससे Duplicate Icon भी कहते हैं|
shortcut icon full form
Shortcut Icon 

 इस आइकॉन को डिलीट कर सकते है Delete करने से Main data पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। जैसे में उदा. के रूप आप आपके mobile में कोई Application को आप Main screen से long press करके रखते हो तो वह आपके Home Screen पर आ जाती हैं अगर आप इस एप्लीकेशन को होम स्क्रीन से Delete भी  कर देते हो तो यह मैंने स्क्रीन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता|

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई icon full form icone meaning की जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करना|

1 comment:

Anonymous said...

bhai bahut der se dekh raha tha lekin ab jaan ke post dhang ki mili hai

Post a Comment

please do not enter any span link in the comment box.