API kya hai / एपीआई क्या है?API Full Form In Hindi

API kya hai / एपीआई क्या है?API Full Form In Hindi

 API kya hai / एपीआई क्या है?

API full Form application programming interfece दोस्तों यह तीन शब्द है इन्हीं को दोबारा सुनिए और पढ़ने की एक बार कोशिश कीजिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी कि एक एप्लीकेशन है उसके प्रोग्रामिंग करने के लिए इंटरफेस है जिससे कि दूसरी एप्लीकेशन उसके साथ बात कर पाए अगर मैं इसकी परिभाषा की बात करूं तो आप विकपीडिया पर इसकी परिभाषा पढ़ते हो तो  इसको पढ़ने से कुछ ज्यादा समझ में नहीं आता है

अक्सर ही आप  सुनते होंगे कि api को एक्सपोज करना पड़ेगा API को एक्सपोज करेंगे तो ये API Expose करना क्या होता है उसका मतलब यही होता है कि एक पार्टी अपनी प्रॉपर्टी,प्रॉपर्टी शब्द में यूज कर रहा हूं इसका  प्रॉपर्टी का मतलब हो सकता है कि किसी वेबसाइट से किसी सॉफ्टवेयर से किसी एप्लीकेशन से या किसी के सोर्स कोड से है एक पार्टी अपनी प्रॉपर्टी का एक कॉम्पोनेंट का API एक्सपोज करती है जिससे कि जो दूसरी पार्टी होती है अपने सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को से कनेक्ट उस पर अपनी प्रोग्रामिंग कर सकती है।


API Full Form - application programming interfece 

API Full Form in hindi - आवेदन प्रोग्रामिंग इंटरफेस

OP Full Form

CSM Full Form

इसका क्या purpose होता है?  और API कैसे कम करती है?

API क्या है और api full form तो इसका आपको पता चल गया है अब API का क्या उद्देश रहता है चलिए जानते हैं यह किया जाता है किसी पार्टिकुलर Porpose को प्राप्त करने का होता है। अब उदाहरण के तौर पर आप किसी सभी ऑनलाइन शॉपिंग जैसे Amzone Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से अपने प्रोडक्ट खरीदते हैं अब जी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट क्या होती है यह मार्केटप्लेस वेबसाइट है अब ऐमेजोनिया फिलिपकार्ड अपने प्रोडक्ट को खुद बनाते नहीं है दुनिया भर के रिसैलर Amazon पर अपने प्रोडक्ट के कैटलॉग बताकर बेचते हैं।

api full form
API Full Form

अब amazon उन सभी प्रोडक्ट का डाटा तो मेंटेन करता नहीं है तो उसने क्या कर रखा है अपनी वेबसाइट के merchandis पेज पर उसने अपना एपीआई एक्सपोज कर रखा है इसे क्या होता है। जो भी रीसेलर है उनके पास एक एप्लीकेशन दे रखा है इससे क्या होता है की वह रीसेलर को पूरा इंटरफ़ेस दे रखा है यहां पर आप मतलब रिसेलर अपने प्रोडक्ट का कैटलॉग उसकी इमेज डिस्क्रिप्शन और सारी जानकारियां अपलोड कर सकते है। और इसको पूरी तरह मेंटेन कर सकते हैं तो ऐमेज़ॉन यहां पर एडिट वगैरा करता होगा लेकिन इसको अपलोड कौन करता है उसको मेंटेन कौन करता है उसको पूरी तरीके से देखरेख कौन करता है। उस रीसेलर का जिसका वह प्रोडक्ट है

तो एक रीसेलर जिसका वह प्रोडक्ट है ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को पूरी तरह मेंटेन कर रहा है वह भी ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर तो यह सारी काम API करती है यह तो छोटा सा एक example है कि API किस तरीके से काम करता है। एक और उदाहरण देता हूं जैसे कि आप किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लॉगइन करते हो तो वहां पर लिखा रहता है contine with Google, या signup with Google तो यहां पर उस एप्लीकेशन या उस वेबसाइट गूगल का API यूज करती हैं।

उम्मीद है दोस्तों की हमारे द्वारा दी गई जानकारी API Full Forn in hindi  पसन्द आई होगी अगर पसंद आई होगी तो इसे शेयर जरुर करना ओर कुछ डाउट हो तो कमेंट जरूर करना पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद

1 comment:

Post a Comment

please do not enter any span link in the comment box.