Pharmacopeia (फार्माकोपिया) क्या है? Pharmacopeia Meaning in Hindi
नमस्कार दोस्तों!
सभी का FullFormus.com के ब्लॉग में बहुत बहुत स्वागत है । यदि आप Search कर रहे है कि फार्माकोपिया क्या है? Pharmacopeia Meaning In Hindi, Pharmacopeia क्या है? Pharmacopeia Kya Hai? के बारे में तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े । क्योंकि आज हम आपको Pharmacopeia in Hindi के इन्हीं सबालो बारे मैं बताने वाले है।
Pharmacopeia (फार्माकोपिया) क्या है?
Pharmacopeia औषधकोश है , फार्माकोपिया एक बुक है जो कि बहुत मोटी और बड़ी होती है जिसके अंदर सारी दवाइयों की जानकारी होती है। यदि यहां पर बात की जाए की IP की तो ये Indian Pharmacopeia book होती है BP की तो ये British Pharmacopeia होती है USP की तो ये United States Pharmacopeia बुक होती है।
Also Reads | ||
---|---|---|
IP Full Form | BP Full Form | |
USP Full Form | CT Scan Full Form | |
ICU Full Form | MRI Full Form | |
Virus Full Form | NDA Full Form |
![]() |
Pharmacopia |
Pharmacopeia का इस्तेमाल क्यों करते हैं?
Pharmacopeia का इस्तेमाल क्यों करते हैं? मान कर चलो कि आप ने पहले कोई Recipes बनाई हो अब आपको उस Recipes को फिर से जैसा का तैसी स्वाद वाली Recipes बनाना है तो आप क्या करोगे उस Recipes को देखकर फिर से जैसा का तैसी स्वाद वाली Recipes बना दोगे।
Pharmacopeia बुक की मदद से बड़ी से बड़ी कंपनी छोटी-छोटी कंपनी कोई भी दवा अपने मन से नहीं बनाती हालांकि दवा का डोज ऊपर नीचे हो जाता है जैसे कि 500 mg, 250 mg लेकिन जो बनाने का तरीका कौन सी मशीन लगेगी क्या मिलाना है कितना मिलाना है।
यह सारी जानकारी कहां मिलती है सिर्फ और सिर्फ फार्माकोपिया (Pharmacopeia) मे। तो जितनी भी कंपनी है वह सारी की सारी कंपनियां फार्माकोपिया (Pharmacopeia) इस्तेमाल करती है।
क्या सभी देशों के पास अपना-अपना Pharmacopeia होता है?
जी नहीं दोस्तों सभी देशों के पास अपना अपना फार्माकोपिया (Pharmacopeia) नहीं होता है कुछ दवाइयां किसी देश के फार्माकोपिया (Pharmacopeia) मैं नहीं होती है तो वह एक दूसरे देश का फार्माकोपिया इस्तेमाल कर लेते हैं।
जैसा कि इंडियन फार्माकोपिया (Pharmacopeia) के पास किसी दवाई बनाने की जानकारी नहीं है तो यूनाइटेड स्टेट फार्माकोपिया (Pharmacopeia) की Book की मदद से दवाई बना सकती है तो सभी देशों के बाद आप अपना फार्माकोपिया (Pharmacopeia) होता है।
Pharmacopeia मे क्या-क्या जानकारी होती है?
फार्माकोपिया (Pharmacopeia) के अंदर हर दवाई की जानकारी होती है जैसा कि मान सकते हैं कि कोई भी दवा है उसका निरूपण (Formulation) उसका दिशा उसकी मात्रा quantity उसे कितना देना है उसका दुष्प्रभाव (side effects ) हर चीज मिलेगी फार्माकोपिया (Pharmacopeia) मैं इन्हीं का उपयोग करके कंपनियां दवाइयां बनाती है।
Hello दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको Pharmacopeia क्या है? Pharmacopeia in Hindi Post पसंद आई होगी अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
FAQs
फार्माकोपिया क्या है?
फार्माकोपिया एक बुक है जो कि बहुत मोटी और बड़ी होती है जिसके अंदर सारी दवाइयों की जानकारी होती है।
क्या सभी देशों के पास अपना-अपना Pharmacopeia होता है?
जी नहीं दोस्तों सभी देशों के पास अपना अपना फार्माकोपिया (Pharmacopeia) नही होता है।
Pharmacopeia का इस्तेमाल क्यों करते हैं?
Pharmacopeia का इस्तेमाल क्यों करते हैं? मान कर चलो कि आप ने पहले कोई Recipes बनाई हो अब आपको उस Recipes को फिर से जैसा का तैसी स्वाद वाली Recipes बनाना है तो आप क्या करोगे उस Recipes को देखकर फिर से जैसा का तैसी स्वाद वाली Recipes बना दोगे। तो इसलिए फर्मकोपिया का इस्तेमाल होता है।
pharmacopeia kya hai bhai mil gaya ans
Sir humko pharmacopoeia ke baare mai jaan na hai
Moj kr di
good
Maj kar di aapne to........
Nice mujhe bahut acche se samjh me aa gya h thanks 😊