ICU Full Form/icu फुल फॉर्म क्या है?ICU full form in Hindi ICU Kya hai?/ ICU वार्ड क्या है?
ICU Kya hai?/ ICU वार्ड क्या है?
ICU फुल फॉर्म-इंटेंसिव केयर यूनिट ये हॉस्पिटल के अंदर एक स्पेशल डिपार्टमेंट होता है आईसीयू किसी भी हॉस्पिटल में पेशेंट की सीरियस कंडीशन के समय यूज होने वाला सबसे सुरक्षित वार्ड है इसमें किसी भी व्यक्ति को बहुत बीमार होने की दशा में या फिर बहुत नाजुक स्थिति में होने पर इस वार्ड में भर्ती किया जाता है यह एक बहुत ही सुरक्षित वर्ड है जिसमें कई तरह की जीवन रक्षक मशीनें उपलब्ध होती हैं और मरीजों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर ओर विशेषज्ञ होते हैं ICU वार्ड मे पेसेंट की केयर की जाती है।
ICU Full Form/icu फुल फॉर्म क्या है?
ICU वार्ड में पेशेंट को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है जिससे कि उसकी हालत में जल्द से जल्द सुधार आ सके अस्पताल के जिस वार्ड में यह सेवाएं दी जाती है उन्हें intensive care unit या गहन देखभाल इकाई कहा जाता है
ICU FUll form.- intensive care unit
ICU full form in hindi-गहन देखभाल इकाई
ICU एक बहुत सुरक्षित वार्ड होता है जिसमें कई तरीके की टेक्नोलॉजी वाली
मशीन उपलब्ध होती है जो मानव शरीर (ह्यूमन बॉडी) के सभी पार्ट का रखरखाव कर सकें
और पता लगा सके की बॉडी के किस पार्ट में प्रॉब्लम है आईसीयू के पेशेंट को बहुत
ही अच्छी तरीके से मशीनों में या यह कहें कि मशीनों से जोड़ कर रखा जाता है
जिसमें सबसे कॉमन मशीन है हार्ट मॉनिटर जिससे कि पता लगाया जा सकता है कि हार्ट
सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं, साथ ही यह मशीन हार्ट को लगातार मॉनिटर करती
रहती है
api full form
![]() |
ICU Full Form |
और दूसरी सबसे कॉमन मशीन जो कि आईसीयू में होती है वह है वेंटिलेटर यह उस समय सबसे ज्यादा मददगार सबित होती है जब व्यक्ति को सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत आती है वेंटिलेटर से पेशेंट की फेफड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है जिससे उसे सांस लेने में आसानी हो सके
आईसीयू वार्ड में उपयोग होने वाले उपकरण
आईसीयू वार्ड में कौन-कौन से उपकरण उपलब्ध होते हैं आइए जानते हैं
Ventilator- सबसे पहला वेंटिलेटर मशीन का इस्तेमाल कब किया जाता है जब मरीज सांस लेने लायक भी नहीं होता है
Feeding tube -दूसरी मसीन है फीडिंग ट्यूब इस मशीन का यूज शरीर में खाना पहुंचाने और निकालने के लिए किया जाता है
EEG Box- तीसरी मासीन है ईईजी बॉक्स इस उपकरण का इस्तेमाल डॉक्टर आईसीयू में पेशेंट के रोग के बारे में एक से ज्यादा जानकारी लेने के लिए करते हैं
Dialysis- डायलिसिस मशीन का उपयोग मरीज की बॉडी से ब्लड निकाल कर उसे साफ करके अपने शरीर में प्रविष्ट कराने के लिए किया जाता है
pulse oximeter-पल्स ऑक्सीमीटर इस मशीन से रोगी के खून में ऑक्सीजन लेवल को मापा जाता है दोस्तों इस मशीन को मरीज की मरीज कि अंगुलियों में लगा दिया जाता है
इन मशीनों के अलावा और भी कई तरह की मशीनें होती है जिनका उपयोग मानव शरीर का उपचार करना होता है इसके द्वारा ग्लूकोज एवं कई तरह के खाद्य पदार्थ भी दिए जाते हैं हम कह सकते हैं कि आईसीयू एक बहुत ही अच्छा वार्ड हैं जहां पर उपलब्ध मशीनें ह्यूमन बॉडी को लगातार मॉनिटर करती है साथ ही अधिकतर अस्पतालों में आप में में एक मेंबर भी होता है जो कि लगातार आईसीयू में पड़े पेशेंट की देखरेख करता है और लगातार सभी मशीनें ह्यूमन बॉडी को मॉनिटर करती रहती है अगर व्यक्ति आईसीयू में होने वाले ट्रीटमेंट से सही हो जाता है तो उसे किसी दूसरे वार्ड जेसे जनरल वार्ड में भेज दिया जाता है जहां पर उसका सामान्य तौर पर इलाज चलता रहता है
एवं पेशेंट सही तरह से ठीक हो जाता है तो उसे कुछ मेडिसिंस देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है तो यह थी ICU Full Form के बारे में सामान्य जानकारी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना और साथ ही साथ कुछ भी डाउट हो तो नीचे कॉमेडी जरूर करना तो मिलते हैं Next पोस्ट में धन्यवाद
No comments:
Post a Comment
please do not enter any span link in the comment box.