IAS Full Form In Hindi And English |आईएएस क्या है?IAS Kya Hai|IAS Meaning
आईएएस क्या है?IAS Kya Hai
आईएएस(IAS) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं पावरफुल सेवा है| पहले से शाही सेवा के नाम से जाना जाता था लेकिन आजादी के 1 साल पहले मतलब 1946 में इसमें कुछ बदलाव पर कैसे आई ए एस के नाम से जाना जाने लगा है|
भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है आईएएस का एग्जाम हर साल यूपीएससी(UPSC) इस एग्जाम को कराती है इसके साथ-साथ 24 और सेवाओं का एग्जाम कराती है| जिनमें में कुछ प्रमुख इस प्रकार है आईएएस(IAS) आईपीएस(IPS) एनडीए(NDA) सीएसई(CSE) एससीआरए(SCRA) आईएफएस(IFS)आदि|
यूपीएससी(UPSC) से आईएएस का एग्जाम पास होने वाले उम्मीदवार को अलग-अलग जोन में भेज दिया जाता है जैसे कलेक्टर डीएम एडीएम और बहुत पोस्ट होती है जिस पोस्ट को उन्होंने एग्जाम दिया है उस पोस्ट के लिए उन्हें जोन में भेज दिया जाता और हर आईएएस ऑफिसर आप अपने जॉन में अलग-अलग कार्य करता है अगर आप आईएएस का एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको आई ए एस (IAS) का फुल फॉर्म IAS ka Full Form जानना चाहिए|
आईएएस(IAS) का फुल फार्म क्या है? IAS Full Form
IAS Full Form -Indian Administrative Service
IAS Full Form In Hindi -भारतीय प्रशासनिक सेवा
अगर आप आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको IAS Officer योग्यता भी पता होनी चाहिए
![]() |
IAS Full Form |
आईएएस अधिकारी की योग्यता IAS Officer Ki Yogyta
IAS परीक्षा देने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन कम से कम ग्रेजुएशन होनी चाहिए और उम्र सीमा 21 से 32 साल तक की होनी चाहिए इनमें sc, st वर्ग के छात्रों को कुछ छूट मिल सकती है कुछ जानकारी बदल भी सकती है जो नोटिफिकेशन में आपको प्राप्त हो जाती है|
IAS परीक्षा के मौके? IAS Exam Chances
IAS एग्जाम प्रक्रिया IAS Exam Process
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (interview)
IAS Exam की तैयारी कैसे करें?
- कोचिंग ज्वाइन करें
- इंटरनेट की मदद
- न्यूज़पेपर
1 comment:
Post achhi hai dost
Post a Comment
please do not enter any span link in the comment box.