mAh का फुल फॉर्म क्या है?mAh Full Form|mAh kya hai?mAh meaning in hindi
mAh क्या है?mAh kya hai?
सबसे पहले मैं आपको mAh का फुल फॉर्म बता देता हूं लेकिन यहां पर m छोटा है A बड़ा है और h छोटा है लेकिन यह हमारी डिस्कनरी में है ही नहीं लेकिन फिर भी इस का फुल फॉर्म बता देता हूं मैं इस का फुल फॉर्म मिली एंपियर हाउर होता है। mAh को समझने से पहले मैं यह मान के चलता हूं तो आपको पता होगा कि जैसे घर में बिजली आती है उस को मापने की इकाई एंपियर होती है अब जिस तरह से 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होते हैं उसी प्रकार के 1 एंपियर में 1000 मिली एंपियर होते हैं तो सीधा साधा फंडा है दोस्तों कि कोई बोलता है कि 4000mAh इसका मतलब होता है 4 एंपियर,6000mAh इसका मतलब 6 एंपियर जब आप mAh के लास्ट में देखते हो h यानी कि hours इसका मतलब होता है कि जो आपकी फोन की बैटरी है वह 1 घंटे में कितना मिली एंपियर दे सकती है अगर आपके फोन की बैटरी 4000mAh की है तो वह तो वह 1 घंटे के अंदर 4000mAh दे सकती है|
mAh का full form miliAmper hours इसका वैसे मतलब क्या हुआ मतलब आपके फोन की बैटरी मान लो 4000mAh बोले तो 4000 miliampere hours इसका सिंपल से मतलब यह हुआ कि जो आपके फोन की बैटरी है वह सप्लाई कर सकती है 4000 milliampere बोले तो 4 एंपियर 1 घंटे के टाइम तक अगर आपने जो सर्किट कनेक्ट किया है फोन की बैटरी के साथ वो drop करता है मान लो 1000 miliamper तो जो आपकी फोन की बैटरी है वह यही काम 4 घंटे तक कर पाएगी अगर आप 500 milliampere जॉब करते हो तो फोन की बैटरी यही काम 8 घंटे तक कर पाएगी अगर आपकी फोन की बैटरी के साथ सर्किट को 8000 मिली एंपियर के साथ ड्रॉप करते हैं तो आपकी फोन की बैटरी यही काम से आधे घंटे तक कर पाएगी|
तो दोस्तों मैं यहां पर एग्जांपल दे रहा हूं एगजैक्टली ऐसा नहीं होता यहां पर होते हैं डिस्चार्ज कार्ब जो कि जो कि डिपेंड करती है कि डिस्चार्ज पर कि आप कितना करंट ड्रॉप कर रहे हो|
तो उम्मीद है दोस्तों की आपको mAh का कांसेप्ट समझ में आ गया होगा| क्या आपको mAh Full Form पता है नहीं पता हो तो जान लो|
![]() |
mAh Full Form |
mAh का फुल फॉर्म क्या है?mAh Full Form
नमस्कार दोस्तों मैं आपको mAh का फुल फॉर्म बता देता हूं लेकिन यहां पर m छोटा है A बड़ा है और h छोटा है लेकिन यह हमारी डिस्कनरी में है ही नहीं लेकिन फिर भी इस का फुल फॉर्म बता देता हूं मैं इस का फुल फॉर्म मिली एंपियर हाउर होता है।
mAh Full Form - Mili Ampere Hour
mAh Full Form In Hindi - मिली एंपियर हाउर
अक्सर आपके मन में यह question आता होगा कि mAh ज्यादा होने से बैटरी बैकअप बढ़ता है या नहीं तो चलिए जानते हैं
क्या mAh के ज्यादा होने से बैटरी बैकअप बढ़ता है?
तो इसका सिंपल सा answer है mAh के ज्यादा होने से बैटरी बैकअप नहीं बढ़ता है| सिर्फ mAh को देखकर नहीं बता सकते कि हमारा बैटरी बैकअप बढ़ने वाला है इसका सबसे बड़ा फैक्टर होता है बैटरी का डिस्चार्ज रेट अब यह डिस्चार्ज रेट क्या होता चली इसके बारे में जानते हैं
Discharge Rate- हर डिवाइस का अपना अपना मेजरमेंट होता है कि वह किस हिसाब से बैटरी कंज्यूम कर रहा है यूज कर रहा है अब बात टेक्निकल चल रही है तो हम बता दें कि आपका मोबाइल की बैटरी 1000 एमएच की है और आपका मोबाइल 500 एमएच बैटरी कंज्यूम कर रहा है मतलब यूज कर रहा है तो आपका discharge rate 2 घंटा है लेकिन यदि आपकी बैटरी 5000mAh की है और आपका मोबाइल 2500mAh कंजियम कर रहा है तो आपका डिस्चार्ज रेट 2 घंटे तक रहेगा लेकिन यदि आपकी बैटरी 5000mAh की है और आपका मोबाइल 1000mAh कंज्यूम कर रहा है तो आपका बैटरी 5 घंटों तक चलेगी|
अब आप यह बोलोगे कि डिस्चार्ज डेट कैसे पता करें तो दोस्तों डिस्चार्ज रेट कोई भी मोबाइल कंपनी में नहीं बताती क्योंकि डिस्चार्ज है रेट अलग-अलग factor पर डिपेंड करता है तो निम्नलिखित कारण डिपेंड कहते हैं
Processer - प्रोसेसर जो होता है इसका इसका डिस्चार्ज रेट ज्यादा होता है जो की बैटरी को ज्यादा कंजियम जल्दी कर लेता है|
Graphics (GPU) - ग्राफिक पर भी बैटरी डिपेंड करती है कि आपका मोबाइल में कौन सा ग्राफिक कार्ड लगा है|
Divice Circuit- यह भी एक मेन कारण है कि आपके मोबाइल में कौन सा सर्किट लगा है|
Divice Work - यह सबसे बड़ा कारण है कि आप मोबाइल में कौन सा काम कर रहे हो अगर आप सिंपल काम कर रहे हो तो डिस्चार्ज डेट उसने ज्यादा नहीं बढ़ेगा लेकिन आप कुछ हैवी काम कर रहे हो जैसे कि जब गेम खेल रहे हो तो आपके बैटरी का डिस्चार्ज rate बहुत बढ़ जाएगा|
तो अब आप जब भी मोबाइल खरीदने जाओ तो दुकानदार आपसे 6000mAh बैटरी बोलेगा तो आप उनसे जरूर पहुंचना है कि आपके मोबाइल में कौन सा प्रोसेसर लगा हुआ है और कौन सा GPU लगा है| और प्रोसेसर कौन से जनरेशन का लगा हुआ है|
तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई mAh Full Form जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करना
No comments:
Post a Comment
please do not enter any span link in the comment box.